युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय एकदिवसीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान मेला का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 26/11/2025 में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सदर श्री दिनेश चंद्र यादव ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती अंशिता श्रीवास्तव क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक श्री जितेंद्र पांडे जी द्वारा सर्टिफिकेट वह मेडल बाटकर किया गया। मंच का संचालन वैभव तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश सिंह व सौरभ यादव व स्कूल के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे
कविता लेखन में प्रथम वैभवी शुक्ल द्वितीया ओम जी शंखवार कृति गौरी कहानी लेखन में सुहाना कुशवाहा प्रथम द्वितीय खुशी तृतीय दुर्गा विज्ञान मेला प्रदर्शनी में अंशिका टीम प्रथम व द्वितीय आदर्श कनौजिया भाषण में प्रथम कृतिका
लोक नृत्य समूह में प्रथम जवाहर नवोदय की बालिका कनकना सिया अभिनलता रुनझुन नंदिनी प्राप्ति दीक्षा
श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की बालिकाएं द्वितीय मोनिका मौसम नंदिनी खुशी कनौजिया अंजलि सानू
कन्हैया लाल सरस्वती इंटर कॉलेज की बालिकाएं लोकगीत में प्रथम आई वाद्वितीय गोमती देवी स्कूल की बालिकाएं
चित्रकला में प्रथम प्रबल ठाकुर द्वितीय मुस्कान व तृतीय अर्थ कटियार
प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट







