छिबरामऊ जनपद कन्नौज में हरियाली तीज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, नारी शक्ति की उमंग, परंपरा का संगम, सामाजिक संदेशों से सजा मंच
टेन न्यूज़ !! २८ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कनौज
छिबरामऊ। हरियाली तीज के पावन अवसर पर रविवार को छिबरामऊ नगर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व पति-पत्नी के प्रेम और सुखी वैवाहिक जीवन का प्रतीक है। उन्होंने महिलाओं को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक जड़ें और मजबूत होती हैं
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर लगभग 3:00 बजे अतिथियों के स्वागत एवं उपहार भेंट के साथ हुआ। 4 बजे दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की पूजा अर्चनाके बाद विधायक अर्चना पांडेय ने मंच से संबोधन किया उन्होंने कहा कि सावन का यह पर्व स्त्री सशक्तिकरण, परिवार की एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन गया है।
इस अवसर पर पारंपरिक गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। विधायक की पुत्रवधू शिवा पांडेय और नगर की महिलाओं ने मिलकर भावपूर्ण भजन गाए। वहीं सामाजिक जागरूकता के तहत ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और एसिड अटैक की पीड़ा को उजागर करतीं नृत्य-नाटिकाओं ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
मनोरंजन के साथ-साथ कई रोचक प्रतियोगिताएं भी हुईं जिनमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बंचेज ऑफ नंबर्स, बैलून बैलेंस, फैशन शो, ब्यूटी विद ब्रेन, पास द हुला हूप जैसे खेलों ने महफिल में रौनक भर दी। पारंपरिक लोकगीतों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह तीजमय बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर लकी ड्रा के तहत विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए और फिर भव्य भोज का आयोजन हुआ। अंत में विधायक अर्चना पांडेय ने आयोजन समिति को साधुवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता लाते हैं।
नगर के प्राचीन गंगेश्वर नाथ मंदिर में महिलाओं ने हरियाली तीज पावन अवसर पर मंदिर परिषद में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट