पिता के दसंवा संस्कार से वापस जा रही बेटी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
दुधमुंहे बच्चे को सास के पास छोड़कर आई थी विजय लक्ष्मी
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
पिता के दसवां संस्कार में शामिल होकर पति के साथ बुलेट बाइक से अपनी ससुराल जा रही महिला की हाइवे पर तेज रफ्तार पिक अप की टक्कर लगने ने उसके टायर के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया हैं । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सिसैया निवासी अतुल सिंह के साथ बुलेट बाइक से उसकी पत्नी विजय लक्ष्मी 24 दुधमुहें बच्चे को ससुराल में छोड़कर तिलहर क्षेत्र के गांव गनेशपुर मायके में अपने पिता के दसवां संस्कार में शामिल होने आई थी ।
शाम करीब छह बजे वापस जाने के दौरान अतुल सिंह ने जैसे ही कस्बे के भक्सी तिराहे पर बुलेट हाइवे पर चढ़ाई कि इसी दौरान शाहजहांपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिक अप ने बुलेट में टक्कर मार दी । इससे विजय लक्ष्मी सड़क पर गिर पिकअप के टायर के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
एसआई जय प्रकाश भारती ने बताया कि मृतका की दो साल पहले ही शादी हुई थी । हादसे के बाद पिकअप यूपी 38 टी 8414 समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजबाया गया है ।