उत्तर प्रदेश की सहकारिता कोऑपरेटिव की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले ओम प्रकाश सक्सेना का निधन, राजनेताओ ने शोक व्यक्त किया
टेन न्यूज़ !! १४ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। सहकारिता के एक युग का अंत कोऑपरेटिव के दिग्गज नेता रहे वयोवृद्ध ओम प्रकाश सक्सेना का निधन । वह 90 वर्ष के थे ।
गांव से लेकर जनपद से लेकर उत्तर प्रदेश की सहकारिता कोऑपरेटिव की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले थे ओम प्रकाश सक्सेना ग्राम जोरा भूड़ निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुनाथ सहाय के जस्ट पुत्र थे जब तक अनारक्षित सीट रही गांव की राजनीति में भी अपना लोहा बनवाया 35 से 40 साल तक कम से कम ग्राम प्रधानी पर भी अपनी सेवाएं दी भूमि विकास बैंक तिलहर अथवा निगोही के तीन बार अध्यक्ष रहे । जिला सहकारी बैंक तिलहर के तीन से चार बार डायरेक्ट रहे ।
कोऑपरेटिव में डाकिया संघ तिलहर संघ रजनपुर समेत तमाम सोसाइटियों पर भी अध्यक्ष के रूप में अपना लोहा बनवाया सबसे बड़ा पद कोऑपरेटिव में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर रहे हैं
लखनऊ के सहकारिता भवन कोऑपरेटिव के हेड ऑफिस पर आज भी सुनहरे अक्षरों में श्री ओम प्रकाश सक्सेना का नाम का पत्थर लगा हुआ है उनके निधन की सूचना मिलते ही तमाम राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है शाहजहांपुर जनपद के सभी मंत्री सांसद एवं विधायकों ने समाचार सुनकर गहरा शोक व्यक्त किया