हादसे ने छीना आस्था यात्रा का सुख, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, चार घायल हस्ताक्षर अभियान के द्वारा लिया संकल्प: जनपद को बनाना है बाल श्रम मुक्त: जिलाधिकारी जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला विकास समिति की बैठक संपन्न, 15 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ गंगा एक्सप्रेस-वे के एयरपोर्ट पर किया जाएगा श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सुनकर श्रोता हुए भावविभोर अज्ञात वाहन की टक्कर से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
---Advertisement---

कटरा रोडवेज बस स्टेशन पर लगा गंदगी का अम्बार,समर पंप खराब होने से पानी के लिए यात्री परेशान

By tennewsone.com

Published on:

95 Views

कटरा रोडवेज बस स्टेशन पर लगा गंदगी का अम्बार,समर पंप खराब होने से पानी के लिए यात्री परेशान



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा में नेशनल हाइवे के समीप स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर पानी, सफाई व्यवस्था लचर होने के साथ बसों का अभाव है। बस स्टेशन पर लगी पानी की मोटर बीते दो माह से खराब होने से लोगों को बोतल बंद पानी पीना पड़ रहा है।

बसों का अभाव होने के चलते यात्री मजबूरन अपनी मंजिल तय करने के लिए हाईवे पर खड़े होकर इंतजार करते हैं। शाहजहांपुर डिपो की गिनी-चुनी बसें बस अड्डे में आती हैं और बरेली की तरफ से आने वाली एक भी बस रोडवेज बस स्टेशन पर नही आती है।

रोडवेज बस स्टेशन पर शाहजहांपुर डिपो की कई बसों के न जाने और सीधे हाईवे से गंतव्य की तरफ चले जाने के कारण यात्रियों को असुविधा भी होती है। लोगों का कहना है कि कई बसें स्टेशन पर आने के बजाय हाईवे से होकर अपने रूट पर चली जाती हैं। बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों को मायूसी हाथ लगती है। मजबूरन प्राइवेट वाहनों से अधिक किराया देकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

भीषण गर्मी में यात्रियों को बस स्टेशन पर बस पकड़ने के लिए आने के दौरान पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बस स्टेशन परिसर मे लगी पानी की मोटर बीते दो माह से खराब पड़ी है, वहीं परिसर मे लगा हैंडपंप का पानी पीला निकलता है। इसे पीने के बाद गंभीर बीमारियो का खतरा हो सकता है। बस पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए बाजार से पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं।

परिवहन निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शाहजहांपुर डिपो की कई बसें हाईवे से अपने गंतव्य रूट की ओर रवाना हो जाती हैं। स्टेशन पर बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों को मजबूरन थक-हार कर प्राइवेट वाहनों से अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ती है।

कटरा रोडवेज बस स्टेशन पर लगा गंदगी का अम्बार,समर पंप खराब होने से पानी के लिए यात्री परेशान

Published On:
---Advertisement---
95 Views

कटरा रोडवेज बस स्टेशन पर लगा गंदगी का अम्बार,समर पंप खराब होने से पानी के लिए यात्री परेशान



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा में नेशनल हाइवे के समीप स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर पानी, सफाई व्यवस्था लचर होने के साथ बसों का अभाव है। बस स्टेशन पर लगी पानी की मोटर बीते दो माह से खराब होने से लोगों को बोतल बंद पानी पीना पड़ रहा है।

बसों का अभाव होने के चलते यात्री मजबूरन अपनी मंजिल तय करने के लिए हाईवे पर खड़े होकर इंतजार करते हैं। शाहजहांपुर डिपो की गिनी-चुनी बसें बस अड्डे में आती हैं और बरेली की तरफ से आने वाली एक भी बस रोडवेज बस स्टेशन पर नही आती है।

रोडवेज बस स्टेशन पर शाहजहांपुर डिपो की कई बसों के न जाने और सीधे हाईवे से गंतव्य की तरफ चले जाने के कारण यात्रियों को असुविधा भी होती है। लोगों का कहना है कि कई बसें स्टेशन पर आने के बजाय हाईवे से होकर अपने रूट पर चली जाती हैं। बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों को मायूसी हाथ लगती है। मजबूरन प्राइवेट वाहनों से अधिक किराया देकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

भीषण गर्मी में यात्रियों को बस स्टेशन पर बस पकड़ने के लिए आने के दौरान पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बस स्टेशन परिसर मे लगी पानी की मोटर बीते दो माह से खराब पड़ी है, वहीं परिसर मे लगा हैंडपंप का पानी पीला निकलता है। इसे पीने के बाद गंभीर बीमारियो का खतरा हो सकता है। बस पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए बाजार से पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं।

परिवहन निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शाहजहांपुर डिपो की कई बसें हाईवे से अपने गंतव्य रूट की ओर रवाना हो जाती हैं। स्टेशन पर बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों को मजबूरन थक-हार कर प्राइवेट वाहनों से अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ती है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment