• Wed. Feb 19th, 2025

कटरा रोडवेज बस स्टेशन पर लगा गंदगी का अम्बार,समर पंप खराब होने से पानी के लिए यात्री परेशान

Bytennewsone.com

Sep 13, 2024
59 Views

कटरा रोडवेज बस स्टेशन पर लगा गंदगी का अम्बार,समर पंप खराब होने से पानी के लिए यात्री परेशान



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा में नेशनल हाइवे के समीप स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर पानी, सफाई व्यवस्था लचर होने के साथ बसों का अभाव है। बस स्टेशन पर लगी पानी की मोटर बीते दो माह से खराब होने से लोगों को बोतल बंद पानी पीना पड़ रहा है।

बसों का अभाव होने के चलते यात्री मजबूरन अपनी मंजिल तय करने के लिए हाईवे पर खड़े होकर इंतजार करते हैं। शाहजहांपुर डिपो की गिनी-चुनी बसें बस अड्डे में आती हैं और बरेली की तरफ से आने वाली एक भी बस रोडवेज बस स्टेशन पर नही आती है।

रोडवेज बस स्टेशन पर शाहजहांपुर डिपो की कई बसों के न जाने और सीधे हाईवे से गंतव्य की तरफ चले जाने के कारण यात्रियों को असुविधा भी होती है। लोगों का कहना है कि कई बसें स्टेशन पर आने के बजाय हाईवे से होकर अपने रूट पर चली जाती हैं। बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों को मायूसी हाथ लगती है। मजबूरन प्राइवेट वाहनों से अधिक किराया देकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

भीषण गर्मी में यात्रियों को बस स्टेशन पर बस पकड़ने के लिए आने के दौरान पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बस स्टेशन परिसर मे लगी पानी की मोटर बीते दो माह से खराब पड़ी है, वहीं परिसर मे लगा हैंडपंप का पानी पीला निकलता है। इसे पीने के बाद गंभीर बीमारियो का खतरा हो सकता है। बस पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए बाजार से पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं।

परिवहन निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शाहजहांपुर डिपो की कई बसें हाईवे से अपने गंतव्य रूट की ओर रवाना हो जाती हैं। स्टेशन पर बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों को मजबूरन थक-हार कर प्राइवेट वाहनों से अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed