कटरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री दिलाने की मांग, सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज !! ११ सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चंद्र ब्यूरो | कन्नौज, उत्तर प्रदेश
कन्नौज। कटरी क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की विभीषिका बनी हुई है। हालात को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।
पूर्व विधायक अनिल दोहरे की पुत्री एवं युवा सपा नेता यश दोहरे की अगुवाई में सपाई कार्यकर्ता कन्नौज कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बाढ़ग्रस्त गांवों में लोग भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और तत्काल राहत सामग्री की जरूरत है।
इस दौरान नेम सिंह यादव, ओम जी तिवारी, श्यामू पाल, हारुन, बीपी सिंह, सोनू सिंह, सुधीर कश्यप समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।
वाइट – यश दोहरे