डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा से भाजपा प्रत्यासी सुब्रत पाठक के पक्ष में वोट मांगने की जनता से की अपील
टेन न्यूज़ !! ११ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो कन्नौज
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास खबरआज हम आपको बताते चलें इत्र और इतिहास की नगरी जो राजा जयचंद के नाम से जानी जाती है वहां पर तीन प्रत्याशी मैदान के चुनाव में उतरे हैं सुब्रत पाठक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इमरान बि न जफर जो बसपा के प्रत्याशी है प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं चुनावी समर में सुब्रत पाठक के पक्ष में वोट मांगने की जनता से की अपील डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की जनसभा
इंडिया गठबंधन पर साधा निशान
भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी,
नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं तो माननीय अखिलेश यादव गुंडो के सरदार हैं,
कुछ महापूर्व अरुण शाक्य प्रधान की की गई निर्मम हत्या को एक बार फिर दोहराया केशव प्रसाद मौर्य ,
केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को बताया गुंडा माफियाओं की सरकार,
राहुल गांधी पर निशाना चाहते हुए कहा कि राहुल गांधी ना तो अमेठी जीते थे और ना ही अब रायबरेली जीतेगे,
कन्नौज के छिबरामऊ के सौरीख रोड पर हुई जनसभा।