कन्नौज गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

टेन न्यूज़ ii 05 नवम्बर 2025 ii प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन – कन्नौज
उत्तर प्रदेश में कार्तिक माह की पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की गंगा स्नान के लिए तटो पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी!
जनपद कन्नौज के प्रसिद्ध मेंहदी घाट पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मेंहदी घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दोनों अधिकारियों ने स्नान क्षेत्र, पार्किंग स्थल, रूट डायवर्जन, और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल, फ्लड PAC और स्थानीय गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही खोया-पाया केंद्र की स्थापना कर क्षेत्र को सेक्टरवार बाँटकर समुचित प्रबंध किया गया है। स्नान क्षेत्र में आने वाले सभी प्रमुख मार्गों और स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं PAC की तैनाती की गई है।
घाट क्षेत्र की निरंतर निगरानी CCTV कैमरों और ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जा रही है ताकि श्रद्धालु शांति और सुरक्षा के साथ गंगा स्नान कर सकें।
टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट






