डीआईजी ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों का लिया जायजा — मेंहदीघाट पर सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

टेन न्यूज़ !! ०४ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद में आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कानपुर परिक्षेत्र हरीश चंदर ने अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के साथ मेंहदीघाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग स्थल, गोताखोरों की तैनाती, रूट डायवर्सन एवं मार्ग व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
डीआईजी हरीश चंदर ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं सुचारु, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट।






