ग्राम सालपुर नवदिया में भवन निर्माण को लेकर हुए विवाद, दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, चार लोग घायल
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
ग्राम सालपुर नवदिया में शनिवार को भवन निर्माण को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामवीर मकान निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी शिवलाल ने आपत्ति जताई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। संघर्ष में बुजुर्ग रामवीर और शिवलाल घायल हो गए। वहीं शिवलाल की पुत्रवधू व आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन लता तथा रामवीर की पत्नी गुड्डी को भी गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन लता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घायलों का उपचार कराया जा रहा है।