जीएफ कालेज में ईवीएम एवं वीवी पैट के कमीशनिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
टेन न्यूज।। 07 मई 2024 ।। डीपी सिंह डेस्क@न्यूज, शाहजहांपुर
लोकसभा सामान्य 2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जीएफ कॉलेज में चल रहे ईवीएम एवं वीवी पैट के कमीशनिंग कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिग्रहित सभी कक्षों में पहुंच पर किए जा रहे कमीशनिंग कार्य एवं सीलिंग कार्य का जायजा लिया। कार्य सुचारू रूप से संचालित पाया गया। संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात पाए गए।
डीईओ ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों से कमीशनिंग कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही संपूर्ण प्रक्रिया को संपादित किया जाए।