• Sun. Sep 8th, 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने रोजा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

Bytennewsone.com

May 16, 2024
62 Views

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने रोजा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! १६ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन का मतदान 13 मई 2024 को सकुशल रूप से संपन्न हो चुका है। ईवीएम व वीवीपैट को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रोजा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित एवं अभिराक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सतत रूप से निगरानी की जा रही है। निगरानी हेतु सुरक्षा जवान तैनात किये गये है। सीसीटीवी कैमरो से भी सतत निगरानी की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने रोजा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा उपस्थिति एवं एंट्री पंजिकाओं का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी से की जा रही निगरानी सहित की गई अन्य व्यवस्थाओं को परखा। उन्होने सीसीटीवी कैमरा कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये। इस दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना 04 जून 2024 को होगी। ईवीएम व वीवीपैट पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं तथा इसकी निरंतर निगरानी की जा रही है। सम्पूर्ण परीसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये गये है तथा 24 घंटे पुलिस बल तैनात है।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed