• Sat. Dec 7th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

Bytennewsone.com

Aug 23, 2024
47 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित



टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक संचालित है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम द्वारा फाइलेरिया की दवाई खिलाई जा रही है।

अब तक 37 प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया की दवाई खिलाई गई है। सेन्ट्रल गर्वमेंट टीम द्वारा निरीक्षण में पाया है कि फाइलेरिया की दवा खिलाने की जगह पर वितरण की जा रही है, जो गलत है। जिलाधिकारी ने समस्त जनमानस से अपील की है कि स्वास्थ्य टीम के समक्ष ही फाइलेरिया की दवाई को खाये। उन्होनें निर्देश दिये कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को फाइलेरिया की दवाई खिलाकर अभियान का सफल संचालन करें, जिससे लोग प्रेरित हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 92.7 प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान, एवं 100 प्रतिशत आशा कार्यकत्रियों भुगतान किया गया है। उन्होनें कहा कि प्राइवेट चिकित्सालयों में किसी भी आशा द्वारा प्रसव कराया जाता है तो ऐसी आशा बहुओं को चिन्हित कर कार्यवाही करें, जिससे इस तरह की पुनरावृत्ति न हो। कहा कि वीएचएसएनडी सेशन केन्द्र/सरकारी भवन पर ही संचालित होना चाहिए। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना का डाटा दर्पण पोर्टल पर फीड करे। एएनसी पंजीकरण करने पर फोकस करें।

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हसेरन, सौरिख, जलालाबाद, तालग्राम में प्रसव के दौरान 2.5 किग्रा0 से कम वजन वाले बच्चों की संख्या अधिक होने पर संबंधित आंगनवाडी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जनपद स्तर पर 2.5 किग्रा से कम वजन वाले बच्चे 10 प्रतिशत है।

कहा कि क्षेत्रीय सीडीपीओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांचकर वजन कम होने का कारण जाने। कहा कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों का डाटा पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग हो जाना चाहिए। प्रसव कक्ष को और अधिक सुदृढ़ किया जाये। टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुये कहा कि बीमारी को जब तक जड़ से खोजोगे नही, तब तक टीबी से मुक्ती नही मिलेगी। स्क्रैनिंग से न पकड़ में आये तो एक्स-रे से भी मदद ले, तभी टीबी मुक्त भारत अभियान सफल होगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, आदि संबंधित उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed