जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कन्नौज का औचक निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री द्वारा आज प्रातः 10:10 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कन्नौज का औचक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कार्यालय में न तो लेखाधिकारी उपस्थित थे और न ही अन्य कर्मचारी। पूरे परिसर में केवल संविदा कर्मचारी सुबोध कुमार अवस्थी पीयूष श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप अशोक कुमार आदिल तथा अब्दुल शकिर ही अपनी ड्यूटी पर मौजूद पाए गए।
जिलाधिकारी ने इस स्थिति को अत्यन्त आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में समय से उपस्थिति और उत्तरदायित्व पालन अनिवार्य है। इस प्रकार की लापरवाही शासन के कार्यों को बाधित करती है एवं यह किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि उपस्थित संविदा कर्मचारियों को छोड़कर कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का दिनांक 14 नवम्बर 2025 का वेतन अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से रोका जाए
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी स्थिति पुनः पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने सभी कार्यालयों को समयबद्ध उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए
कन्नौज से प्रभाष चंद्र जिला ब्यूरो की खास रिपोर्ट नमस्कार







