148 Views
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर कटरी, कटरी गगपुर, मेहंदी घाट आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

टेन न्यूज़ !! ११ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर कटरी, कटरी गगपुर, मेहंदी घाट आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्र में जाकर ग्रामवासियों से वार्ता कर कहा कि परेशान होने की आश्यकता नहीं है, जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो और ज़रूरतमंद लोगों की हर आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा टीमें पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें, जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु समुचित प्रयास हों, और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे
आगे कहा कि संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये पशुओं के लिये चारे, तथा ठहरने एवं पशु चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कैंप के साथ ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करें
उन्होंने कहा कि राहत शिविर में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाये। साथ ही राहत शिविरों में ठहरने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर वैशाली, नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे