जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र में लोहारों वाले चौराहे का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
टेन न्यूज़ !! ०५ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क @ शाहजहांपुर
बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र में लोहारों वाले चौराहे का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ईद गाह रोड से लेकर लोहारो वाले चौराहे तक व्याप्त अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगयी व्यक्त की।
उन्होने चौराहे से विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को नाला निर्माण, अतिक्रमण हटाने एवं साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि विद्युत खंभों, लाइनों को शिफ्ट करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर सड़क का चौड़ीकरण कराया जाए।
साथ ही जिलाधिकारी ने शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के लिए कार्यालय स्थापित करने हेतु ककरा स्थित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया।