32 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पौष पूर्णिमा व मकर संक्रान्ति के पर्व पर गंगा स्नान के दृष्टिगत मेंहदीघाट कन्नौज का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! १४ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पौष पूर्णिमा व मकर संक्रान्ति के पर्व पर गंगा स्नान के दृष्टिगत मेंहदीघाट कन्नौज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर गंगा स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं का आगमन होता है। उन्होनें बैरिकेटिग, प्रकाश, पेयजल, स्वच्छता आदि की समुचित व्यवस्थाओ को देखाl उन्होने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था एवं पार्किंग के लिये जगह चिन्हित करें।
प्लान के अनुसार ही दुकानों को लगवाया जाये, जिससे यातायात प्रभावित न हो। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होने चाहिए। कहा कि प्रकाश की व्यापक व्यवस्था होनी चाहिए। चूंकि स्नान हेतु श्रद्वालु रात्रि में आते है और स्नान करते है।
कहा कि सुरक्षा की दृष्टिगत घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही समय-समय पर माइक द्वारा एनाउंसमेंट किया जाये कि कोई भी श्रद्वालु खतरे के सांकेतिक निशान से आगे स्नान न करे, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। कहा कि मेले में स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लगवाया जाये, एवं कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जाये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (विo/रा o) श्री आशीष कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी सदर सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, तहसील दार सहित संबंधित उपस्थित