कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी मिलें उपनिरीक्षकों का तबादला, एक को मिला चौकी प्रभारी का जिम्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम”2.0 अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी वृक्षों का वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
---Advertisement---

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कानून एवं शांन्ति व्यवस्था की आयोजित बैठक

By Ten News One Desk

Published on:

91 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कानून एवं शांन्ति व्यवस्था की आयोजित बैठक



टेन न्यूज।। 15 जून 2024 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जनपद कन्नौज शांतिप्रिय जनपद है, यहां सभी पर्व शांति एवं सौहार्द ढंग से सम्पन्न होते है l ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं गंगा दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग सम्पन्न कराएं जाने हेतु आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता अच्छी हो, ताकि पर्व अच्छे माहौल में सम्पन्न हो l

यह बात जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कानून एवं शांन्ति व्यवस्था की आयोजित बैठक के दौरान कही l उन्होंने कहा कि सुविधा, संसाधन, सरकार आपके पास उपलब्ध है l कही पर भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए l

श्री शुक्ल ने कहा कि त्यौहार में बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए l नमाज केवल मस्जिदों में ही पढ़ी जाये।

सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर न अदा की जाये। नवाज पढ़ने वाले स्थान पर सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था अच्छी हो l पशुओं की कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों/खुले में न की जाये, साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में न हो ।

अवशेष को समुचित ढंग से निस्तारण किया जाये l कहा कि शासन द्वारा हूटर,प्रेशर हॉर्न हटाने के निर्देश दिए गये है l इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये l हूटर पुलिस, स्वास्थ्य, ट्रैफिक आदि को अनुमन्य रहेगा l

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जो परम्परागत न हो l वाहट्सएप्प ग्रुप पर बिना पुष्टि के मैसेज इधर से उधर फॉरवर्ड न किये जाये l सोशल मीडिया का प्रयोग सही रूप में करें l सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी l अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी l

उन्होंने कहा कि बकरा मंडी ऐसे स्थान पर लगाई जाये, जहाँ पर ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो l इसी प्रकार बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन रोड हटकर करें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो l

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम, समस्त सीओ आदि उपस्थित रहे

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कानून एवं शांन्ति व्यवस्था की आयोजित बैठक

Published On:
---Advertisement---
91 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कानून एवं शांन्ति व्यवस्था की आयोजित बैठक



टेन न्यूज।। 15 जून 2024 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जनपद कन्नौज शांतिप्रिय जनपद है, यहां सभी पर्व शांति एवं सौहार्द ढंग से सम्पन्न होते है l ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं गंगा दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग सम्पन्न कराएं जाने हेतु आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता अच्छी हो, ताकि पर्व अच्छे माहौल में सम्पन्न हो l

यह बात जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ कानून एवं शांन्ति व्यवस्था की आयोजित बैठक के दौरान कही l उन्होंने कहा कि सुविधा, संसाधन, सरकार आपके पास उपलब्ध है l कही पर भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए l

श्री शुक्ल ने कहा कि त्यौहार में बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए l नमाज केवल मस्जिदों में ही पढ़ी जाये।

सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर न अदा की जाये। नवाज पढ़ने वाले स्थान पर सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था अच्छी हो l पशुओं की कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों/खुले में न की जाये, साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में न हो ।

अवशेष को समुचित ढंग से निस्तारण किया जाये l कहा कि शासन द्वारा हूटर,प्रेशर हॉर्न हटाने के निर्देश दिए गये है l इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये l हूटर पुलिस, स्वास्थ्य, ट्रैफिक आदि को अनुमन्य रहेगा l

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जो परम्परागत न हो l वाहट्सएप्प ग्रुप पर बिना पुष्टि के मैसेज इधर से उधर फॉरवर्ड न किये जाये l सोशल मीडिया का प्रयोग सही रूप में करें l सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी l अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी l

उन्होंने कहा कि बकरा मंडी ऐसे स्थान पर लगाई जाये, जहाँ पर ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो l इसी प्रकार बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन रोड हटकर करें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो l

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम, समस्त सीओ आदि उपस्थित रहे

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!