22 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आयोजित बैठक
टेन न्यूज़ !! २६ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आयोजित बैठक के दौरान कहा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, भारत सरकार की एक बहुत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है।
उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी कनेक्शन अन्त्योदय पात्र गृहस्थी परिवारों की महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेन्डर रिफिल का वितरण किया जा रहा है। कहा कि सिलेन्डर का वितरण करते समय सुरक्षात्मक उपायों के बारे में भी लाभार्थियों को अवगत करायें।
समस्त एजेंसी यह सुनिश्चित करें, कि आपके गैस गोदाम के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करायें। कहा कि अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। कहा कि ऐसे लाभार्थी, जिनके आधार प्रमाणित नहीं हैं, उनकी सूची एलपीजी वितरकों को उपलब्ध कराई जाये। अवशेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन की कार्यवाही की जाये। कहा कि जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हो जायेगा लाभ उन्हीं को मिलेगा, इसलिये अवशेष लाभार्थी अपनी नजदीकी गैंस एजेंसी पर जाकर आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक तथा द्वितीय चरण में माह जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक 1-1 कुल 02 सिलेन्डर का निःशुल्क वितरण किया जाना है। जनपद में इंडियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड के 104969, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के 34386, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के 32923 कुल 172278 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चैधरी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।