जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! २४ अग्स्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्वक एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉट रोड एवं एल0बी0जे0पी0 इंटर कॉलेज तिलहर में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करना है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थित के संबंध में भी जानकारी ली। प्रथम पाली में 5256 के सापेक्ष 3902 परीक्षार्थी 74.239 प्रतिशत उपस्थित तथा 1354 परीक्षार्थी 25.761 प्रतिशत अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली में 5256 के सापेक्ष 3963 परीक्षार्थी 75.400 प्रतिशत उपस्थित तथा 1253 परीक्षार्थी 24.600 प्रतिशत अनुपस्थित रहे।