• Sat. Dec 7th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Aug 24, 2024
51 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २४ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम फकीरेपुरा चदंुआहार, ग्राम पंचायत बहोसी को सोलर विलेज के रुप में तैयार किया गया है। कहा कि बंद पडे़ सोलर प्लांट को पुनः चालू कराया गया है।
अब इस गांव के ग्रामवासी बिजली की सभी सुविधायें सोलर के माध्यम से उठा सकेंगे। सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन दिनांक 07 जुलाई 2015 को पूर्व राष्ट्रपति डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम ने किया था। सोलर पावर प्लांट की क्षमता 250 कि0ग्रा0 वाट है, जो 1000 सोलर पैनल 250 वाट, 180 बैट्रिया 02 बोल्ट 1100 ए०एच० क्षमता, 02 सोलर इन्वर्टर 100-100 02 के०वी०ए० तथा अन्य फिटिंग आदि सहित स्थापित है। घरो में एक एल0ई0डी0 बल्ब एवं एक पंखा के कनेक्शन दिये गये है। उन्होने पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 को निर्देश दिये कि सोलर पावर प्लांट की क्षमता और बढ़ाने के साथ पुरानी बैट्रियो को बदला जाये, जिससे नये कनेक्शन, आटा चक्की, नलकूप कनेक्शन के संचालन में किसी प्रकार की समस्या न हो।
उन्होने निर्देश दिये कि मनरेगा के माध्यम से 264 प्रकार के कार्य मुख्यता 4 श्रेणी विभाजित किए गए है। श्रेणियों के अन्तर्गत तालाब निर्माण/जीर्णोधार, सूक्ष्म एवं लघु सिचाई, चेक डेम, आवास, भूमि विकास, पशु आश्रय निर्माण, आजीविका क्रियाकलापों के लिये सामान्य अवस्थापना तथा सड़क, आंगनवाड़ी, शौचालय, खेल के मैदान आदि कार्य सभी प्रोग्राम अफसर और बी0डी0ओ0 अपने विवेक का इस्तेमाल करके कार्य को समय से पूर्ण कराएं।
उन्होने अधिकारियो से कहा कि एक दिशा के रुप में कनवर्जन के माध्यम से गांव के विकास के लिये कार्य करें। ज्यादा से ज्यादा लोगो को ट्रेनिक देकर तकनीकि खेती के लिये उत्साहित किया जाये। सभी ब्लाको के दस-दस गांवो में प्ले ग्राउण्ड बनाया जाये। खेल मैदान का चिन्हांकन सही जगह किया जाये।
गांव में सभी सुविधाये देंगे तो निश्चित रुप से गांव को भी मिनी शहर के रुप में डेवलप कर सकेगे। उन्होने निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 36 राजस्व ग्रामो में कार्य करके शीध्र ओडीएफ माॅडल घोषित किया जाये। कितने परिवार है, कितने घरो से कूडा उठाया जा रहा है, कितना खर्च आ रहा है और कितना खर्च मिल रहा है। डिमांड रजिस्टर बनाकर पूरे आंकडे तैयार किये जायें। रेट्रोफिटिंग सर्वे पर ध्यान देकर कार्य शीघ्र पूर्ण किये जायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed