• Fri. Oct 18th, 2024

डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय अजीजगंज का औचक निरीक्षण, बच्चों की कम उपस्थिति मिलने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी

Bytennewsone.com

Jul 23, 2024
27 Views

डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय अजीजगंज का औचक निरीक्षण, बच्चों की कम उपस्थिति मिलने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी



टेन न्यूज़ !! २३ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अजीजगंज (कंपोजिट) का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में साफ सफाई ठीक ना होने तथा बच्चों के उपस्थिति कम होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षामित्र का दायित्व निर्धारित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिये किया।

उन्होंने कहा कि साथ ही एबीएसए का भी उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से गिनती तथा पहाड़े सुने।

उन्होने शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए की बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय में उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाये। बच्चों को नैतिक शिक्षा व अच्छे संस्कार दिए जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। विद्यालय के बहार गंदगी पाये जाने पर संबधित जोनल का जवाब तलब करने हेतु भी निर्देशित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *