तिलहर में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण अभियान शुरू, ईओ ने किया जागरूक
टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर (शाहजहांपुर)।
नगर पालिका परिषद तिलहर के अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश ने गुरुवार की सुबह नगर के कई मोहल्लों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की।
ईओ सत्येंद्र प्रकाश ने साफ-सफाई को लेकर नगरवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़कों पर कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।
अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने भी स्वच्छता को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। मोहल्ला सराय के निवासी रामनरेश गुप्ता ने कहा, “पहली बार घर-घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था शुरू हुई है, इससे गंदगी कम होगी और बीमारियां भी नहीं फैलेंगी।” वहीं, मोहल्ला हुसैनगंज की रुखसार बेगम ने कहा, “अगर सभी लोग गीला-सूखा कूड़ा अलग करेंगे तो नगर और भी साफ-सुथरा रहेगा। यह अभियान सच में सराहनीय है।”
ईओ ने मोहल्लेवार निरीक्षण करते हुए सफाई कर्मचारियों को भी हिदायत दी कि वे नियमित रूप से कूड़ा उठाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।