• Fri. Jul 26th, 2024

सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड द्वारा डॉo महेश कुमार व्हाइट को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया

Bytennewsone.com

Apr 6, 2024
28 Views

सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड द्वारा डॉo महेश कुमार व्हाइट को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया



टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२४ !! अश्वनी कुमार, जिला ब्यूरो, मेरठ


गाजियाबाद: सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड द्वारा डॉo महेश कुमार व्हाइट को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है नियुक्ति पत्र बोर्ड के डायरेक्टर जनरल श्री एनoपीo आनंद जी द्वारा सोपा गया ,

डॉo महेश कुमार व्हाइट जी सभी पत्रकारों और मीडिया का धन्यवाद व्यक्त करते हुए पद की गरिमा एवं मान मर्यादा को ध्यान में रखकर देशवासियों को असहाय, युवाओं एवं महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण के विरुद्ध सभी को सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के मंच पर इकट्ठा और जोड़ने की शपथ ली ।

डायरेक्टर जनरल श्री एनoपीo आनंद जी ने डॉo महेश कुमार व्हाइट को बधाई देते हुए बताया कि यह एक भारत की सुनहरी न्याय की एक नई पहल हो रही है जिसमें सामाजिक न्याय की मुहिम के अंतर्गत देशवासियों को कानूनी सहायता के लिए न्याय से वंचित गरीबों , कुपोषितों ,असहाय युवाओं एवं महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण को नियंत्रित करना एवं कानूनी सहायता प्रदान कर देशवासियों को एक मंच पर जोड़ना है ।

इस मौके पर बोर्ड के सदस्य एडवोकेट श्री जितेंद्र कुमार जी ने बताया कि सामाजिक न्याय की मुहिम के माध्यम से सामाजिक कार्ड द्वारा फ्री कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते हैं ।

डॉo महेश कुमार व्हाइट द्वारा अपनी कार्यकारिणी के पदों पर नाम का खुलासा किया गया है जिसमें प्रदेश स्तर पर श्री डॉo दुर्गा प्रसाद जी को उत्तराखंड राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया , श्री पवन कुमार शर्मा को अंडमान और निकोबार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

, श्रीमती ममता यादव को दिल्ली प्रदेश की महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया , श्री विजेंद्र वत्स जी को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ,श्रीमती रीता देओल को प्रदेश अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का दायित्व दिया गया ,

श्री अजय कुमार शर्मा जी को प्रदेश अध्यक्ष मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश और श्री आलोक कुमार को प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ का दायित्व दिया गया ,श्रीमती शंकरी सरक्षना जी एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ,श्री रविंद्र कुमार प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा को जिम्मेदारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed