दिल्ली में मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, एक घायल बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में लगी गोली पालतू बकरे को जबरन पकड़ कर गायब करने की शिकायत पर महिला से मारपीट, पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गुहार, पुलिस जांच में जुटी मीरानपुर कटरा में मकोका गैंग की खुलेआम गुंडागर्दी, युवक को धमकाया जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने गैंग के आरोपितो को पकड़कर छोड़ा थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को मूंग दाल से भरा ट्रक सहित किया गिरफ्तार
---Advertisement---

डीआरएम राजकुमार सिंह ने रेलवे फाटक तिलहर के समीप स्पेशल ट्रेन को रुकवाकर स्थिति का जायजा लिया

By Ten News One Desk

Published on:

191 Views

डीआरएम राजकुमार सिंह ने रेलवे फाटक तिलहर के समीप स्पेशल ट्रेन को रुकवाकर स्थिति का जायजा लिया



टेन न्यूज़ !! २९ फरवरी २०२४ !! अमुक सक्सेना , तिलहर/शाहजहांपुर


डीआरएम राजकुमार सिंह ने रेलवे फाटक के समीप स्पेशल ट्रेन को रुकवाकर स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान फाटक बंद होने के बाबजूद साइडों से निकल रहे बाइक सवारों को डीआरएम के निर्देश पर आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया । तथा साइडों पर कटीले तार ल्गबाकर बंद कराया गया ।

बुधवार सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर डाउन लाइन पर स्पेशल ट्रेन से गंतव्य को जा रहे डीआरएम राजकुमार सिंह ने तिलहर के पूर्वी रेलवे फाटक के समीप स्पेशल ट्रेन को रूकवाया । चूंकि ट्रेन खड़ी थी सो रेलवे फाटक बंद था । इसके बाबजूद बंद फाटक की साइडों से तमाम बाइक सवारों को निकलते देख उनके तेवर चढ़ गए । उनके साथ चल रहे आरपीएफ अधिकारियों ने करीब दर्जन भर बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया ।

बता दें कि रेलवे फाटक की साइडों में लोगों ने अवरोधकों को हटाकर ट्रेक्टर ट्राली आदि तक निकालने के लिए रास्ता तैयार कर लिया था । जिससे खतरा की संभावना बढ़ गई थी ।

डीआरएम के सख्त निर्देश पर अधीनस्थ टेक्निकल टीम के लोगों ने तत्काल रेलवे स्लीपर रकबाकर और कटीले तार बंधबाकर उक्त फाटक के दोनो ओर की साइडों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया । उन्होंने इस फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के मद्देनजर रेलवे ट्रैक के ऊपर दोनो ओर निर्माणाधीन ब्रिज को जोड़े जाने के मद्देनजर जायजा लिया । कुछ देर रुकने के बाद डीआरएम श्री सिंह अपनी स्पेटल ट्रेन से ज्ञातव्य को रवाना हो गए

डीआरएम राजकुमार सिंह ने रेलवे फाटक तिलहर के समीप स्पेशल ट्रेन को रुकवाकर स्थिति का जायजा लिया

Published On:
---Advertisement---
191 Views

डीआरएम राजकुमार सिंह ने रेलवे फाटक तिलहर के समीप स्पेशल ट्रेन को रुकवाकर स्थिति का जायजा लिया



टेन न्यूज़ !! २९ फरवरी २०२४ !! अमुक सक्सेना , तिलहर/शाहजहांपुर


डीआरएम राजकुमार सिंह ने रेलवे फाटक के समीप स्पेशल ट्रेन को रुकवाकर स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान फाटक बंद होने के बाबजूद साइडों से निकल रहे बाइक सवारों को डीआरएम के निर्देश पर आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया । तथा साइडों पर कटीले तार ल्गबाकर बंद कराया गया ।

बुधवार सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर डाउन लाइन पर स्पेशल ट्रेन से गंतव्य को जा रहे डीआरएम राजकुमार सिंह ने तिलहर के पूर्वी रेलवे फाटक के समीप स्पेशल ट्रेन को रूकवाया । चूंकि ट्रेन खड़ी थी सो रेलवे फाटक बंद था । इसके बाबजूद बंद फाटक की साइडों से तमाम बाइक सवारों को निकलते देख उनके तेवर चढ़ गए । उनके साथ चल रहे आरपीएफ अधिकारियों ने करीब दर्जन भर बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया ।

बता दें कि रेलवे फाटक की साइडों में लोगों ने अवरोधकों को हटाकर ट्रेक्टर ट्राली आदि तक निकालने के लिए रास्ता तैयार कर लिया था । जिससे खतरा की संभावना बढ़ गई थी ।

डीआरएम के सख्त निर्देश पर अधीनस्थ टेक्निकल टीम के लोगों ने तत्काल रेलवे स्लीपर रकबाकर और कटीले तार बंधबाकर उक्त फाटक के दोनो ओर की साइडों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया । उन्होंने इस फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के मद्देनजर रेलवे ट्रैक के ऊपर दोनो ओर निर्माणाधीन ब्रिज को जोड़े जाने के मद्देनजर जायजा लिया । कुछ देर रुकने के बाद डीआरएम श्री सिंह अपनी स्पेटल ट्रेन से ज्ञातव्य को रवाना हो गए

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!