शीतलहर के चलते सरीला तहसील में स्वास्थ्य शिविर व कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

टेन न्यूज़ !! ०४ जनवरी २०२५ !! अभय द्विवेदी ब्यूरो
हमीरपुर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरीला तहसील परिसर में स्वास्थ्य शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सरीला एसडीएम बलराम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत एवं सदर विधायक डॉ. मनीषा अनुरागी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष की भी सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
आयोजन के दौरान लगभग 275 से अधिक निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को जब कंबल मिले तो उनके चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। स्वास्थ्य शिविर में मौजूद चिकित्सकों द्वारा लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और आवश्यक परामर्श दिया गया।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि शासन की मंशा है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असहाय न रहे। प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्टर: अभय द्विवेदी
लोकेशन: जिला हमीरपुर






