घरेलू विवाद को लेकर भाई को लोहे की राड से पीट कर किया लहूलुहान
टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शराब के नशे में भाई ने बड़े भाई पर लोहे की राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव निवासी मुकेश वर्मा ने बताया कि बीते दिनों उसकी बहन माधुरी की तबीयत खराब हो गई थी। शुक्रवार की रात बहन को देखने के लिए रुद्रपुर में रहने वाला उसका छोटा भाई विपिन वर्मा उर्फ भूरा घर पर आया था।
शनिवार की शाम शराब के नशे में घर पर विपिन आया और घरेलू विवाद करते हुए गाली गलौज करने लगा। मुकेश ने बताया कि उसने तथा उसके पिता रामदास ने बताया कि उसने विपिन को समझने का प्रयास किया लेकिन मैं नहीं माना।
इसी दौरान विपिन घर में तोड़फोड़ करने लगा जब मुकेश ने रोकने का प्रयास किया तो विपिन ने लोहे की राड से उस पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी विपिन मौके से फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।