रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

तिलहर में नवागत एडीएम ने थाना दिवस में सुनीं शिकायतें

By Ten News One Desk

Published on:

227 Views

तिलहर में नवागत एडीएम ने थाना दिवस में सुनीं शिकायतें



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


संपूर्ण थाना दिवस में नवागत एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान 22 शिकायतों में पांच शिकायतों का पुलिस व राजस्व टीम मौके पर भेजकर निस्तारण कराया गया।

बमनुआ गांव के ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि हरनोखा गांव स्थित उनके खेत पर गांव का ही एक व्यक्ति खंभे नहीं लगने दे रहा है। हटादलेलपुर के रामगोपाल ने बताया कि कुछ दबंग लोगों ने उसके खेत से 10 फीट अवैध मिट्टी खनन कर लिया है।

रुद्रपुर के हुकुमचंद ने बताया कि उसके खेत पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। नगर के मोहल्ला निजामगंज अंबेडकर गांव मौजमपुर स्थित तालाब पर अतिक्रमण किए जाने की आरती सिंह ने शिकायत कर तलब कब्जा मुक्त कराने की शिकायत की।

इस दौरान नायब तहसीलदार रिजवान, कोतवाल राकेश कुमार सिंह, ईओ कल्पना शर्मा, लेखपाल अनूप भारद्वाज, अतुल चौधरी, अनूप शर्मा, शिवाजी यादव, सचिन कुमार, स्वस्तिका गुप्ता आदि मौजूद रहे

तिलहर में नवागत एडीएम ने थाना दिवस में सुनीं शिकायतें

Published On:
---Advertisement---
227 Views

तिलहर में नवागत एडीएम ने थाना दिवस में सुनीं शिकायतें



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


संपूर्ण थाना दिवस में नवागत एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान 22 शिकायतों में पांच शिकायतों का पुलिस व राजस्व टीम मौके पर भेजकर निस्तारण कराया गया।

बमनुआ गांव के ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि हरनोखा गांव स्थित उनके खेत पर गांव का ही एक व्यक्ति खंभे नहीं लगने दे रहा है। हटादलेलपुर के रामगोपाल ने बताया कि कुछ दबंग लोगों ने उसके खेत से 10 फीट अवैध मिट्टी खनन कर लिया है।

रुद्रपुर के हुकुमचंद ने बताया कि उसके खेत पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। नगर के मोहल्ला निजामगंज अंबेडकर गांव मौजमपुर स्थित तालाब पर अतिक्रमण किए जाने की आरती सिंह ने शिकायत कर तलब कब्जा मुक्त कराने की शिकायत की।

इस दौरान नायब तहसीलदार रिजवान, कोतवाल राकेश कुमार सिंह, ईओ कल्पना शर्मा, लेखपाल अनूप भारद्वाज, अतुल चौधरी, अनूप शर्मा, शिवाजी यादव, सचिन कुमार, स्वस्तिका गुप्ता आदि मौजूद रहे

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment