आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिकी एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु की गई प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही
टेन न्यूज़ !! 01 सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी के उदय प्रकाश के कुशल नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु आबकारी निरीक्षक गिरिजेश ने क्षेत्र-3 तिलहर द्वारा मय अधीनस्थ स्टाफ ग्राम खिरियारतन, घसा कल्यानपुर, जरगवा, पिटरहाई, जैतीपुर, खेड़ा बझेड़ा, डभौरा, राजनपुर, मुस्तफाबाद आदि स्थानों पर दबिश दी गयी।
इसके अतिरिक्त आबकारी टीम द्वारा क्षेत्र में संचालित फुटकर मदिरा देशी शराब, विदेशी मदिरा एव बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण व टेस्ट परचेज किया गया एवं शत-प्रतिशत मदिरा की बिकी पॉश मशीन के माध्यम से ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त किराना / जनरल स्टोर, गुमटी, मिष्ठान आदि दुकानों का भी निरीक्षण करते हुए, दुकान में किसी भी दशा में मदिरापान न कराये के सख्त निर्देश दिये गये। क्षेत्र में जनसामान्य को अवैध शराब के प्रति जागरुक किया गया।