दरगाह महबूब शाह आलम पूरी शानोशौकत और अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
टेन न्यूज़ !! १४ सितम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली शहर के बस स्टॉप चौराहे से कानपुर रोड पर स्थित दरगाह महबूब शाह आलम और जश्ने आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के मौके पर ईद मिलादुन्नबी की महफिल सजाई गई।
जिसकी सरपरस्ती आले रसूल हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मो0 अहमद अशरफी जायसी साहब, संरक्षता हाफिज़ अनीस अहमद कुरैशी प्रबंधक मदरसा व संचालन हाफिज़ सुहैल अख़्तर रज़ा खान ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कारी इरशाद रज़ा ने कुरआन पाक की तिलावत से किया। इस महफिल में आए हुए शायरे इस्लाम हाफिज़ शाहरूख, अरशद रज़ा कलकत्ता, हाफिज़ इज़हार, अतीकुज्ज़तां साहब मुम्बई ने अपनी अपनी बात रखी।
बाद आले रसूल हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मो0 अहमद अशरफी जीलानी जायसी साहब ने कमेटी, मोहल्ले वालों और आये हुये सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया फिर सलात व सलाम हुआ और आप ही की दुआ पर जलसे का समापन हुआ।