पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सौंपा
अटेवा संगठन की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर जुटे कर्मचारी, कहा— निजीकरण भारत छोड़ो
टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद कनौज में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर अटेवा (ऑल टीचर्स एंड एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन) के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय को सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद सुरक्षा का कोई स्थायी भरोसा नहीं है। देश भर के करीब एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार लगातार इस ओर उदासीन बनी हुई है।
अटेवा के जिला अध्यक्ष प्रवीण पाठक ने कहा कि,“पेंशन निजीकरण भारत छोड़ो अभियान के तहत ज्ञापन सौंपा गया है। हमारी मुख्य मांग है कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए और निजीकरण की नीतियों को रोका जाए।”
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी नीतियों को अपनाए।
सोशल मीडिया प्रभारी सूफिया अहमद ने नई पेंशन व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “एनपीएस और यूपीएस दोनों योजनाएं कर्मचारियों के साथ धोखा हैं। जो भरोसा और सुरक्षा पुरानी पेंशन देती थी, वह इन योजनाओं में नहीं है। सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से लेकर पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करे।”
प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को बुलंद किया और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।