आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
टेन न्यूज़ !! ०१ अक्तूबर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियन नगला गांव में सोमवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय किसान वीरेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों के अनुसार, रात में तेज बारिश के दौरान खेत से लौटते समय वीरेंद्र बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें सो सैया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
किसान वीरेंद्र मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। अचानक हुई इस मौत से पत्नी और बच्चों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने की मांग की है।