विकासखंड उमर्दा में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,,,
टेन न्यूज़ !! ११ अगस्त २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
उत्तर प्रदेश लेटेस्ट पुनरुद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषि प्रशिक्षण एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत विकासखंड स्त्री खरीफ गोष्ठी का आयोजन विकासखंड उमर्दा,कन्नौज में संचालित कराया गया
जिसमें एक सैकड़ा से अधिक क्षेत्रीय किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर शासन द्वारा चलाई जा रही फसलों के बारे में ज्यादा उपज की जानकारी कराई गई समय-समय पर मिट्टी की जांच खाद बीजों के बारे में जानकारी कराई गई
जिसमें ए डी ओ एग्रीकल्चर श्री आलोक यादव द्वारा मक्का की दोगुनी उपज के बारे में विस्तार से बताया गया केंद्र प्रभारी आशीष कुमार के द्वारा किसानों को सही ढंग से बीज बोने की प्रक्रिया बताई गई गोष्ठी को संबोधित करते हुए कमलेश सिंह B T M द्वारा किसानों को विधिवत जानकारी कराई गई