आठ सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, पीएम और सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरिवंश राजपूत के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरिवंश राजपूत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट।