सौरिख ब्लॉक के खड़नी ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! २८ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद कन्नौज के सौरिख ब्लॉक के खड़नी ग्राम पंचायत में 27 अगस्त 2025 को वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडीओ श्री राम कृपाल चौधरी के अध्यक्षता एवं अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ईशान शुक्ला, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री किरण पाठक, डीसी एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी, डीसी डीआईसी श्री धनंजय सिंह तथा ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री उत्तम कुमार मिश्र क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सतीश कुमार व श्री निकुंज माहेश्वरी मुख्य प्रबंधक पी एन बी सर्किल ऑफिस इटावा एवं खंड विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एलडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराते हुए किया गया।
अपने संबोधन में एलडीएम महोदय ने ग्रामीण जनता इस शिविर की महता को विस्तृत रूप से चर्चा कर Re-KYC प्रक्रिया की आवश्यकता एवं इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में भी अवगत कराया।
बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री किरण पाठक ने बैंक की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए Re-KYC की अनिवार्यता एवं सुरक्षा योजनाओं की उपयोगिता को विस्तार से समझाया। इसी क्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ईशान शुक्ला ने भी जनता को KYC एवं सुरक्षा योजनाओं की महत्ता को देश की अर्थ व्यवस्था से जोड़ते हुए से बड़े ही सरल तरीके से उदाहरण देते हुए शिविर को अवगत कराया।
सीडीओ श्री राम कृपाल चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी वित्तीय योजनाओं का उद्देश्य आमजन, विशेषकर ग्रामीण और कमजोर वर्ग को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है। उन्होंने वित्तीय समावेशन को ग्रामीण विकास का आधार बताते हुए सभी को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर PMSBY एवं PMJJY के लाभार्थियों को बीमा क्लेम चेक प्रदान किए गए। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृति पत्र (Sanction Letters) वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे और इनको योजनाओं को लाभान्वित करने हेतु बैंकों के सभी शाखा प्रबंधक गण , 30 बैंक मित्र व ब्लॉक के सभी बैंक सखी ने शिविर में ग्रामीणों को योजना से जोड़ने का कार्य करते रहे। अंत में खंड विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का समापन किया।