पहलगाम टिप्पणी पर घिरीं लोकगायिका नेहा राठौर, कानूनी पचड़े में फंसीं; जाना पड़ सकता है जेल?

टेन न्यूज़ !! सोशल मीडिया डेस्क, लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के बाद लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मामले में नोटिस जारी होने के बाद नेहा राठौर अपने पति के साथ हजरतगंज थाने पहुंचीं, हालांकि तकनीकी कारणों से उनका बयान दर्ज नहीं हो सका और करीब चार घंटे बाद वह लौट गईं।
नेहा राठौर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है और वह दोबारा थाने जाकर बयान दर्ज कराएंगी। पुलिस का कहना है कि महिला का बयान दिन के समय ही दर्ज किया जाता है, सूर्यास्त के बाद बयान दर्ज नहीं किया जा सकता, इसी कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि लोकगायिका नेहा राठौर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट को लेकर कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पोस्ट से राष्ट्रीय अखंडता प्रभावित होती है, साथ ही धर्म और जाति के आधार पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने जैसी बातें कही गई हैं।
इससे पहले भी पुलिस ने नोटिस जारी कर नेहा राठौर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वह उस समय नहीं पहुंच सकी थीं। अब पूरे मामले पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। आगे की कार्रवाई बयान दर्ज होने के बाद तय होगी।






