तिलहर क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में चार मौतें, सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर और करंट हादसे से गांवों में छाया मातम
टेन न्यूज़ !! ०८ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक तिलहर क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों ने चार परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। 12 घंटे के भीतर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक नंदी से टकराई, दो युवकों की मौत
रविवार रात करीब 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसा नगला निवासी कुछ युवक मछली का शिकार कर लौट रहे थे। हाजी नगला जयपुरिया स्कूल के पास उनकी बाइक अचानक नंदी से टकरा गई। हादसे में वेदपाल (26) पुत्र श्यामलाल और सुनील (30) पुत्र रामरतन गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी तिलहर में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। सुनील अपने पीछे पत्नी रुचि, बेटी प्रियंका और बेटों प्रशांत व प्रभात को रोता-बिलखता छोड़ गया। वहीं वेदपाल अपनी पत्नी काजल, डेढ़ साल की बेटी सृष्टि और मां रामवती को बेसहारा कर गया। बताया जा रहा है कि वेदपाल के पिता और भाई की भी पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, जिससे यह हादसा परिवार को पूरी तरह तोड़ गया।
मछली विक्रेता की अज्ञात वाहन से मौत
सोमवार सुबह करीब 8 बजे सुल्तानपुर निवासी वंदे हसन (45) पुत्र मेंहदी हसन तिलहर मंडी से मछली बिक्री कर मोपेड से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तिलहर–जैतीपुर रोड पर मंसूरपुर गोटिया मजार के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में पुलिस उन्हें सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
करंट की चपेट में आया मजदूर
सोमवार सुबह करीब 11 बजे रतूली गांव निवासी विमलेश मौर्य (20) पुत्र पप्पू गुलचंपा गांव में लिंटर डालने का काम कर रहा था। मिक्सर मशीन पर चढ़ी लोहे की सीढ़ी अचानक 11 हजार वोल्टेज की लाइन से छू गई। करंट लगने से विमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य मजदूर समय रहते मशीन से कूद गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शोक में डूबे गांव
चार अलग-अलग हादसों में हुई मौतों से तिलहर व आसपास के गांवों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।