शाहजहांपुर जनपद में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन
टेन न्यूज़ !! २१ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जनपद में दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जीएफ कॉलेज के मैदान में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव जनपद के नोडल अधिकारी जो़हेर बिन सगीर ने जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी,
नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व जनप्रतिनिधिगणों के साथ दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती, महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग स्वयं और समाज के लिए थीम पर आधारित कार्यक्रम में जनपदवासियों ने सामूहिक योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
नोडल अधिकारी जा़ेहर बिन सगीर ने कहा कि आज हम दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवस देश में ही नहीं पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। योग पुरानी भारतीय प्राचीन लगभग 5 हजार पूर्व की परंपरा है। विभिन्न प्रयासों के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व इस दिवस को मानने लगा है और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लगा है।
योग उद्योग से जुड़ी वस्तुएं विश्व में लगभग 200 मिलियन डॉलर में पहुंचने वाली है। उन्होंने कहा केवल अमेरिका में 3.50 करोड़ लोग योग के उपासक हैं और बहुत बड़े-बड़े सेलिब्रिटी गूगल के संस्थापक एवं अन्य लोग जुड़े हुए हैं। योग से शारीरिक एवं मानसिक फायदे मिलते हैं। आधुनिक युग में व्यायाम तनाव प्रबंधन के लिए क्षेत्र में योग का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि योग को अपने जीवन में उतारे। योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति और संपूर्ण कल्याण के लिए भी आवश्यक है।
योग से हम जीवन में संतुलन और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद विभिन्न स्थानों पर 10वें योग दिवस का आयोजन हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से 15 जून से 21 जून 2024 तक ‘‘योग सप्ताह‘‘ के रूप में मनाया गया।
इस सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों पर योग शिविर, कार्यशालाओं और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे लोगों को योग के विभिन्न पहलुओं और लाभों से परिचित कराया गया।
उन्होंने कहा कि आज के समय में योग ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है। योग के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि योग करके हजारों एवं लाखों लोगों को दवाइयों से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि योग सबके लिए फलदायक होगा। हम सब लोग यहां से सकारात्मक ऊर्जा लेकर जाएंगे। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को औषधि पौधे भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक पुवायां श्री चेतराम, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सिराज अहमद अंसारी सहित जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न स्कूलों के बच्चे तथा जनसामान्य मौजूद रहे।