54 Views
तिलहर कोतवाल विशाल प्रताप सिंह को दी गई भव्य विदाई
टेन न्यूज़ !! ०३ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर कोतवाली में कोतवाली से गैर जनपद बदायूं स्थानांतरण होने पर कोतवाल विशाल प्रताप सिंह को कोतवाली में सम्मानित कर भव्य विदाई दी गई ।
नवागत कोतवाल राकेश सिंह तोमर , इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र यादव , एसआई अनुज चौधरी , घनश्याम बहादुर , सुखपाल सिंह , सुखेंद्र पल सिंह , धीर सिंह , अक्षय कुमार , नवीन पंवार , समेत पुलिस परिवार के अलावा भाजपा व व्यापारी नेता सौरभ गुप्ता रवि , सुरेंद्र गुप्ता , युवराज प्रताप सिंह , अनुज तोमर , भोले खान , सुरेश शर्मा पप्पू , अरविंद गुप्ता समेत गणमान्य नागरिकों ने उपहार भेंट कर विदाई दी ।