Hamirpur: लोक निर्माण विभाग की गाड़ी बिना नंबर प्लेट सड़कों पर दौड़ती दिखी, यातायात नियमों की खुली उड़ रही धज्जियां

टेन न्यूज़ !! ११ जनवरी २०२६ !! अभय द्विवेदी ब्यूरो, हमीरपुर।
जनपद मुख्यालय हमीरपुर में यातायात नियमों की अनदेखी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लोक निर्माण विभाग लिखी एक सरकारी गाड़ी बिना फ्रंट नंबर प्लेट के सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आई। यह नजारा न केवल नियमों के उल्लंघन को दर्शाता है, बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त वाहन पर लोक निर्माण विभाग लिखा होने के बावजूद उसमें आगे की ओर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। इसके बावजूद वाहन शहर की सड़कों पर बेखौफ फर्राटा भरता रहा। हैरानी की बात यह रही कि यातायात विभाग की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आम जनता से यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने वाला विभाग खुद नियमों को ताक पर रखे हुए है। बिना नंबर प्लेट वाहन चलना कानूनन अपराध है और इससे किसी बड़े हादसे की संभावना भी बनी रहती है।
मामला हमीरपुर जनपद मुख्यालय का बताया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि खबर सामने आने के बाद संबंधित विभाग और यातायात पुलिस इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करती है, या फिर नियमों का उल्लंघन करने वाले जिम्मेदारों को यूं ही छोड़ दिया जाएगा।
रिपोर्टर – अभय द्विवेदी






