हज़रत जलाली शाह दादा मियाँ रह.अलैह का सालाना उर्स शुरू, जायरीनों की आमद बढ़ी, पुलिस प्रशासन सतर्क
टेन न्यूज़ !! ३० अगस्त २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर)।
मोहल्ला बंगशान स्थित महान सूफ़ी संत हज़रत जलाली शाह दादा मियाँ रह.अलैह का सालाना उर्स शुक्रवार को अकीदत और एहतराम के साथ शुरू हुआ। उर्स में हर साल की तरह इस बार भी जिले और बाहर से बड़ी संख्या में जायरीनों की आमद हो रही है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।
उर्स स्थल पर पहुंचीं ट्रेनी सीओ आकृति पटेल ने सुरक्षा व व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और जायरीनों की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “उर्स में शामिल होने आने वाले जायरीनों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
सीओ ने पुलिस टीम को क्षेत्र में लगातार गश्त करने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
स्थानीय लोगों और उर्स कमेटी ने पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी उर्स शांति और भाईचारे के माहौल में सम्पन्न होगा।