हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के पांच सूत्रीय मांगपत्र ईओ कल्पना शर्मा को सौंपा
टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष संजय कुमार संघर्षी ने कार्यकर्ताओं के पांच सूत्रीय मांगपत्र ईओ कल्पना शर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में ब्रह्मचारी नाले से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, चोक नाले की तत्काल साफ सफाई करबाने, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अवैध रूप से आवंटित आवास की जांच कराकर कार्यवाही अधिकारियों पर कार्रवाई करने, आसरा आवासो की जांच कराए जाने तथा नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला मैं गायों को हरा चारा मुहैया कराए जाने की मांग की गई है।
नगर अध्यक्ष ने बताया कि गौशाला की 40 बीघा जमीन को गौशाला के अधीन किया जाए।करने, बरसों से बंद पड़े पिंक टायलेट में लापरवाही बरतने वाले जांच की मांग
संजीव कुमार संघर्षी ने दो टूक लहजे में कहा की 15 दिनों के अंदर उच्च स्तरीय जांच की जाए एवं जो भी दोषी पाया जाए उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा हिंदू युवा वाहिनी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतया नगर पालिका प्रशासन की होगी।
इस दौरान नगर प्रभारी कुलदीप राजपूत नगर महामंत्री नीरज वर्मा नगर उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता , लोकेश राठोर, मीडिया प्रभारी आशीष सक्सेना, देव कनौजिया सनी गंगवार कुंवर पाल दशरथ सुधीर राठौर अवनीश राठौर डा. सुधीर मौर्य संजीव कुमार मोहित कुमार अंकित कुमार रोहित राठौर प्रमुख रूप से शामिल रहे।