ड्यूटी कर गांव जा रहे होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत, पिता की मौत के बाद रामू मृतक आश्रित में लगा था नौकरी में
टेन न्यूज़ !! ०४ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
कोतवाली से ड्यूटी कर बाइक से गांव बापस का रहे होगार्ड की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे आनन फानन में सी एच सी लाया गया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलते ही कोतवाल सी एचसी पहुंचे ।
उधर इस खबर से मृतक होमगार्ड के घर में कोहराम मच गया ।जानकारी के मुताबिक गांव दोषपुर निवासी रामू होमगार्ड 25 पुत्र ब्रजपाल तिलहर कोतवाली से ड्यूटी कर बाइक से गांव वापस जा रहा था ।
इसी दौरान गांव चांवर खास के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । तत्काल उसे सी एचसी लाया गया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जानकारी के मुताबिक रामू के पिता ब्रजपाल भी होमगार्ड थे उनकी मौत के बाद रामू को होमगार्ड की मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी ।