120 Views
हॉस्पिटल संचालक की पत्नी को फोन पर 20 लाख रुपए रंगदारी न देने पर बच्चों सहित जान से मारने की मिली धमकी, कार्यवाही की मांग
टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
दो दिन पूर्व हॉस्पिटल के संचालक की पत्नी को फोन पर 20 लाख रुपए रंगदारी न देने पर बच्चों सहित जान से मरने की धमकी दी गई है। पीड़ित संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार की है।
अस्पताल के संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 10 अगस्त की रात करीब 10:57 बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने फोन करके 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की।
आरोप है किसके बाद करीब 11.13 और 11.26 बजे फिर अलग-अलग नंबरों से दो बार फोन आया और गालियां देते हुए रुपए न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल संचालक ने कहा है कि इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने पुलिस से तत्काल रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की मांग की है।