छिबरामऊ तहसील के ग्राम मिघौली के सैकड़ों किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, चकबंदी कराने की लगाई गुहार
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद कन्नौज की छिबरामऊ तहसील के ग्राम मिघौली के सैकड़ों किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र सौंपा। किसानों ने बताया कि ग्राम में वर्ष 1954-55 में हुई चकबंदी के दौरान 80% से अधिक अनुपजाऊ भूमि को अलग कर दिया गया था।
इसके बाद 1980-81 में दोबारा चकबंदी शुरू हुई, लेकिन इसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। किसानों के अनुसार रखवा का इंद्राज एकड़ में तथा मलीयत आनों में लगाया गया, जिससे विवाद और समस्याएं बढ़ती गईं।
किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की कि इन अनियमितताओं को दूर कर पुनः चकबंदी कराई जाए, जिससे खेती योग्य भूमि का सही बंटवारा हो सके।
वाइट – ग्रामीण राम प्रकाश दुबे