• Thu. Nov 21st, 2024

छिबरामऊ पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित नाजायज शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्र में बने-अधबने असलाह समेत उपकरण बरामद

Bytennewsone.com

Apr 30, 2024
65 Views

छिबरामऊ पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित नाजायज शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्र में बने-अधबने असलाह समेत उपकरण बरामद



टेन न्यूज़ !! ३० अप्रैल २०२४ !!  प्रभाष चंद्र ब्यूरो,  कन्नौज


थाना छिबरामऊ, एस0ओ0जी0/सर्विलान्स टीम/कोत0 छिबरामऊ पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित नाजायज शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड 04 अदद रायफल 315 बोर, 01 अदद बंदूक देसी 12 बोर, 04 अदद पौनीया 315 बोर, 14 अदद तमंचा 315 बोर ,01 अदद तमंचा अधबना 315 बोर व हथियार बनाने के उपकरण आदि सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डा0 संसार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम एवं निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी थाना छिबरामऊ को लगाया गया, दिनांक 29.04.2024 को मुखविर खास की सूचना पर ग्राम अकबरपुर स्थित पुराना खंडहर के पास संयुक्त टीम बनाकर घेराबन्दी कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया, अभियुक्त के कब्जे से 24 अबैध असलहे एवं असलाह बनाने के उपकरण बरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- कौशलेन्द्र उर्फ शेरु पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना बेवर जनपद मैनपुरी

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग असलहे बनाने का कार्य करते है एवं इस असलाह फैक्ट्री से जो कमाई होती है उससे अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

वांछित अभियुक्त का विवरणः-

1- ब्रजेश शर्मा पुत्र नामालूम निवासी भरगैन जिला कासगंज।

आपराधिक इतिहास कौशलेंद्र उर्फ शेरू:-
1- मु0अ0सं0-792/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी
2-मु0अ0सं0- 251/2024 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना छिबरामऊ

बरामदगीः-
1-03 अदद रायफल 315 बोर
2-01 अदद राइफल डबल बैरल 315बोर
3-01 अदद बंदूक देसी 12 बोर
4-04 अदद पौनीया 315 बोर
5-14 अदद तमंचा 315 बोर
6-01 अदद तमंचा अधबना 315 बोर
7-01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
8-01 अदद खोखा कारतूस 312 बोर
9-01 अदद बड़ी आरी,01 अदद फूकनी, 01 अदद प्लास, 03 अदद रेती, 01 अदद पेचकस, 01 अदद सँड़ासी लोहा, 01 अदद रेलवे लाइन की पटरीनुमा, 01 अदद हथौडा, 02 अदद छेनी, 05 अदद शुम्भी, 01 अदद शीशी में तेल, 14 अदद स्प्रिंग वं 05 लोहे की रोड।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी कोत0 छिबरामऊ
2. उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम
3. उ0नि0 पंकज कुमार प्रभारी सर्विलान्स टीम
4. उ0नि0 सुरेश चन्द्र कोत0 छिबरामऊ
5. हे0का0 196 सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम
6. उ0नि0 तौकीर अहमद कोत0 छिबरामऊ
7. हे0का0 267 दुष्यन्त यादव सर्विलांस टीम
8. का0 740 विकाश कुमार कोत0 छिबरामऊ
9. हे0का0 418 रविन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम
10. का0 1113 नरेश कुमार कोत0 छिबरामऊ
11. हे0का0 191 मनोज कुमार एस0ओ0जी0 टीम
12. का0 541 हाकिम सिंह कोत0 छिबरामऊ
13. हे0का0 346 तेजप्रताप सिंह एस0ओ0जी0 टीम
14. का0 687 शिवराज यादव सर्विलांस टीम
15. का0 501 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0 टीम
16. का0 1120 गौरव कुमार एस0ओ0जी0 टीम
17. का0 1081 शुभम कुमार सर्विलान्स टीम
18. का0 आदित्य सिंह एस0ओ0जी0 टीम।
19. का0 मनीष एस0ओ0जी0 टीम।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed