औरैया में 112 की टीम ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक, एलईडी वैन के जरिए दी गई यूपी पुलिस की सेवाओं की जानकारी
टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामजी पोरवाल ब्यूरो, लोकेशन : औरैया
उत्तर प्रदेश-112 मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर रविवार को औरैया में 112 की टीमों ने नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक औरैया तथा अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी यूपी-112 के निर्देशन में किया गया।
मुख्यालय से आई जागरूकता टीमों ने एलजी गार्डन दिबियापुर बायपास रोड, औरैया/ककोर चौराहा, और फफूंद चौराहा दिबियापुर पर क्रमशः कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति—जैसे हादसा, मारपीट, घरेलू हिंसा, आग लगना या मेडिकल इमरजेंसी—में 112 नंबर पर कॉल कर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है।
टीम ने बताया कि यूपी-112 की गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर मदद उपलब्ध कराती हैं। एलईडी वैन के जरिए भी विभिन्न सेवाओं, सुरक्षा उपायों और महिलाओं-बच्चों के लिए उपलब्ध त्वरित सहायता सुविधाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की। टेन न्यूज़ के लिए औरैया से ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल की रिपोर्ट







