व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने पर नवागंतुक पुलिस उपाधीक्षक शुभम वर्मा को एसपी ने लगाए रैंक प्रतीक मीरानपुर कटरा नगर की गलियों में ठेकेदार का उत्पात, सराय मोहल्ले की सड़क बनी मुसीबत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 178 जोड़ों का भव्य विवाह सम्पन्न, नवदंपतियों को वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिया आशीर्वाद भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, तिलहर में श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और रामकथा का आयोजन पुलिस लाइंस कन्नौज में “पुलिस झंडा दिवस” का गरिमामय आयोजन, एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने फहराया पुलिस ध्वज, पढ़कर सुनाया डीजीपी का संदेश
---Advertisement---

औरैया में 112 की टीम ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक, एलईडी वैन के जरिए दी गई यूपी पुलिस की सेवाओं की जानकारी

By Ten News One Desk

Published on:

1 Views

औरैया में 112 की टीम ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक, एलईडी वैन के जरिए दी गई यूपी पुलिस की सेवाओं की जानकारी



टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामजी पोरवाल ब्यूरो, लोकेशन : औरैया


उत्तर प्रदेश-112 मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर रविवार को औरैया में 112 की टीमों ने नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक औरैया तथा अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी यूपी-112 के निर्देशन में किया गया।

मुख्यालय से आई जागरूकता टीमों ने एलजी गार्डन दिबियापुर बायपास रोड, औरैया/ककोर चौराहा, और फफूंद चौराहा दिबियापुर पर क्रमशः कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति—जैसे हादसा, मारपीट, घरेलू हिंसा, आग लगना या मेडिकल इमरजेंसी—में 112 नंबर पर कॉल कर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है।

टीम ने बताया कि यूपी-112 की गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर मदद उपलब्ध कराती हैं। एलईडी वैन के जरिए भी विभिन्न सेवाओं, सुरक्षा उपायों और महिलाओं-बच्चों के लिए उपलब्ध त्वरित सहायता सुविधाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की। टेन न्यूज़ के लिए औरैया से ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल की रिपोर्ट

औरैया में 112 की टीम ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक, एलईडी वैन के जरिए दी गई यूपी पुलिस की सेवाओं की जानकारी

Published On:
---Advertisement---
1 Views

औरैया में 112 की टीम ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक, एलईडी वैन के जरिए दी गई यूपी पुलिस की सेवाओं की जानकारी



टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामजी पोरवाल ब्यूरो, लोकेशन : औरैया


उत्तर प्रदेश-112 मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर रविवार को औरैया में 112 की टीमों ने नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक औरैया तथा अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी यूपी-112 के निर्देशन में किया गया।

मुख्यालय से आई जागरूकता टीमों ने एलजी गार्डन दिबियापुर बायपास रोड, औरैया/ककोर चौराहा, और फफूंद चौराहा दिबियापुर पर क्रमशः कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति—जैसे हादसा, मारपीट, घरेलू हिंसा, आग लगना या मेडिकल इमरजेंसी—में 112 नंबर पर कॉल कर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है।

टीम ने बताया कि यूपी-112 की गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर मदद उपलब्ध कराती हैं। एलईडी वैन के जरिए भी विभिन्न सेवाओं, सुरक्षा उपायों और महिलाओं-बच्चों के लिए उपलब्ध त्वरित सहायता सुविधाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की। टेन न्यूज़ के लिए औरैया से ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment