65 Views
कन्नौज में दिव्यागंजन एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के 333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया
टेन न्यूज़ !! 05 मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
दिव्यागंजन एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के 333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। वृद्वाआश्रम मे भी 03 वृद्वजनों ने किया मतदान।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत दिव्यांगजन एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता जिन्होनें फार्म-12घ भरा है, का मतदान आज दिनांक-04.05.2024 को सम्पन्न हुआ। इस दौरान डाक मतपत्र के माध्यम से मताधिकार की सुविधा (प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक) को मतदाताओं के घर-घर जाकर उपलब्ध करायी गयी। इसी क्रम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में वृद्वाआश्रम में भी 85 वर्ष से अधिक आयु के 03 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जनपद में कुल 85 वर्ष से अधिक आयु के 100 मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाता 284 कुल 384 के सापेक्ष 333 ने अपना मत का प्रयोग कर मतदान किया। विधानसभा 198-कन्नौज मे 113, 196-छिबरामऊ में 138, 197-तिर्वा में 82 मतदाता ने मतदान किया। मतदान कराने हेतु कुल 18 पोलिंग पार्टियों को कलेक्ट्रेट से सुंबह 08ः00 रवाना किया गया। प्रत्येक पोलिंग पार्टी को 15-15 बैलेट पेपर का लक्ष्य दिया गया है।
प्रत्येक टीम में 1 माइक्रो आब्र्जवर, 1 पीठासीन अधिकारी, 1 प्रथम मतदान अधिकारी के साथ ही 2 सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई है। इसी प्रकार छूटे हुए मतदाताओं को 06 मई, 2024 (प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक) को भी उनके घर पर यह सुंविधा उपलब्ध कराई जायेगी।