कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह यादव पर दोहरी वोटिंग का आरोप, राजनीति गरमाई
टेन न्यूज़ !! २६ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद कन्नौज में समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव का दो-दो जगह वोट दर्ज होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पहले समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने इस मुद्दे को उठाया था और अब भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने भी इस मामले में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने एडीएम देवेंद्र सिंह को हलफनामा सौंपते हुए आरोप लगाया कि नवाब सिंह यादव व उनके भाइयों के नाम दोहरी मतदाता सूची में दर्ज हैं।
उनका एक वोट अड़ंगापुर गांव के बूथ संख्या 233 पर है, जबकि दूसरा वोट कन्नौज ग्वाल मैदान स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 299 और 300 पर दर्ज है।
भाजपा नेताओं ने मांग की है कि इस प्रकरण की गहन जांच कराई जाए और यदि इसमें वीएलओ की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मामले के सामने आने के बाद जिले की राजनीति में हलचल मच गई है और यह मामला तेजी से राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है।