• Fri. Oct 18th, 2024

कन्नौज में समाज कल्याण राज्यमंत्री समेत जिलाधिकारी ने वेजीटेबल फॅार एक्सीलेंस सेंटर स्थित मैदान में संयुक्त रूप से पीपल, बरगद, पाकड़ का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Bytennewsone.com

Jul 20, 2024
60 Views

कन्नौज में समाज कल्याण राज्यमंत्री समेत जिलाधिकारी ने वेजीटेबल फॅार एक्सीलेंस सेंटर स्थित मैदान में संयुक्त रूप से पीपल, बरगद, पाकड़ का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया



टेन न्यूज़ !! २० जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्व0प्र0) श्री असीम अरूण, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रिया शाक्य एवं जनपद की वृक्षारोपण नोडल श्रीमती अर्पणा यू, (आई0ए0एस0) तथा जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने वेजीटेबल फॅार एक्सीलेंस सेंटर उमर्दा स्थित मैदान में संयुक्त रूप से पीपल, बरगद, पाकड़ का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री असीम अरूण ने वेजीटेबल फॅार एक्सीलेंस सेंटर उमर्दा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि इस वर्ष की गर्मी का मुख्य कारण यही है कि वृक्षो की कमी होना। तापमान जो धरती का बढ़ रहा है। यह गर्मी हम सभी ने महसूस की है। भविष्य की चिंता करते हुये हमें व्यापक तौर पर वृक्षारोपण करना होगा।
हम सभी लोग “एक पेड़ मां के नाम“ जरूर लगायेगें, तो निश्चित रूप से वृक्ष जीवित रहेगें। 20 हेक्टेयर की भूमि में वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण किया जा रहा है। आने वाले समय में उमर्दा क्षेत्र के लिये वन तैयार हो जायेगें। उन्होनें कहा कि अच्छी भूमि के लिये केचुओं का होना आवश्यक हैं। अधिक से अधिक कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के कारण धरा की दुर्गति हुई है।
धरती मां का सम्मान करना बहुत जरूरी है। यह धरती सभी की है, जीव, जंतु, पशु, पक्षी, आदि । इन सब की रक्षा के लिये हमें अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने होगें। प्रदेश में 36 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। कहा कि जहां पर पौधा रोपित करें, उसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करें।
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रिया शाक्य ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम लगाने का आवाहन किया है। अपनी मां और धरती माता को प्रणाम करते हुये एक पेड़ अवश्य लगाये, ताकि भावी पीढ़ी को उपहार स्वरूप कुछ दे सके। हमारे जीवन में पेड़ का बहुत ही महत्व है। वृक्ष हमें आक्सीजन देते है, जिससे हम सभी सांस लेते है। आज हम सब लोग मिलकर एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगायेगें।
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ“ महा अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जनपद का लगभग 40 लाख वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने संदेश दिया है कि “पेड़ लगाये और पेड़ बचायें“ । हम अपनी हरितिमा बढ़ायेगें, वृक्षारोपण का अभियान सबके सहयोग से सफल बनायेगें। वृक्षारोपण में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। हमें वृक्ष लगाना होगा, हरितिमा को बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर प्रभागीय वानिकी अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों, आमजनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये गमले सहित पौधा भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र/छात्राओं व आमजन को मा0 मंत्री जी ने एक-एक वृक्ष भेंट किया।
इसके पश्चात् नोडल अधिकारी श्रीमती अर्पणा यू ने डा0 भीमराव राम जी अम्बेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के परिसर में वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि परिसर में जो वृक्ष रोपित किये गये है वह जीवित रहने चाहिए। इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाये। परिसर के सभी खाली स्थानों पर वृक्ष रोपित किये जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, श्री रामकृपाल चैधरी, प्रभागीय वानिकी अधिकारी श्री हेमंत सेठ, जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री वीर सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम, मरनेगा, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *